Devra Bhabhi Love: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक बड़ी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अपने ही देवर के प्यार में डूबी 3 बच्चों की मां ने देवर के साथ वॉटरफॉल में कूदकर दोनों ने अपनी जान दे दी। आत्माहत्या करने से पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाकर दुनिया के सामने अपने प्यार को कबूल किया और अपने ही परिवार वालों को सजा देने का आरोप लगाया कि परिवार वालों ने हमें रोकने की बहुत कोशिश की तो हमने आत्महत्या करने का फैसला लिया।
बता दें कि पुलिस और NDRF की टीम वॉटरफॉल में शव की तलाश कर रही है। यहां जानें क्या है पूरा मामला
भाभी-देवर ने वॉटरफॉल में लगाई जान की बाज़ी
परिवार और पुलिस घटना पर स्थित
यह मामला मऊगंज जिले के बहुती वॉटरफॉल का है। 3 बच्चियों की मां जोकि 35 वर्ष की शकुंतला साहू अपने ही देवर 26 वर्ष के दिनेश साहू के साथ वॉटरफॉल में परिवार के सामने ही कूद गई। 19 जुलाई से दोनों घर से लापता थे। बुधवार को दोनों बहुती वॉटरफॉल पहुंचे और इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया, जिसमें दिनेश ने शकुंतला की मांग में सिंदूर भरा, जो रिश्तों की सीमाओं को तोड़ने वाला कदम था। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए परिवार के सदस्यों – हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू और राजकुमार साहू – को जिम्मेदार ठहराया।
परिवार के सदस्य वॉटरफॉल पर पहुंचे और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने पहले ही छलांग लगा दी। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें शवों की तलाश कर रही हैं, लेकिन 25 जुलाई तक कोई सफलता नहीं मिली। ऊंचाई और तेज बहाव के कारण उनके शव मिलने में मुश्किल हो रही है। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने कहा कि अभी तक शवों का पता नहीं चला है।

वीडियो से खुला राज
दिनेश और शकुंतला के वीडियो में किए गए आरोपों को हीरालाल साहू ने गलत और बेबुनियाद बताया है, जिससे इस मामले में विवाद पैदा हो गया है। शकुंतला ने पहले कभी कोई शिकायत नहीं की थी, जिससे परिवार के बीच तनाव की बात और जटिल हो गई है।
ये भी पढ़ें: फ्लश से निकली नोटों की गड्डियां, गद्दों में छिपा कैश, 8 साल बाद भ्रष्ट अफसर पर टूटी प्रशासन की गाज