Election Dates Update : बंगाल में 27 मार्च को होगा चुनाव, आयोग ने किया तारीखों का एलान
देश के चुनाव आयोग ने बंगाल समेत 4 प्रदेशों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है
बता दें की आज चुनाव आयोग ने एक बड़ी बैठक बुलाई थी.
जिसके बाद हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने चुनाव संबंधित सारी जानकारियां दी हैं
प्रेस में बताया गया की देश के चार प्रांतों और एक केंद्र शासित प्रदेश में
विधानसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कर दी है।
चुनाव आयोग के CEC सुनील अरोड़ा ने बताया की इसके तहत पहले चरण का मतदान 27 मार्च को किया जायेगा।
इसके अलावा अरोड़ा ने चुनाव किस तरह कराए जाएंगे और क्या-क्या इंतेजामात होंगे,
इससे जुड़ी सभी सूचनाएं भी अपनी प्रेस वार्ता में मीडिया के साथ साझा की
अरोड़ा के अनुसार पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए करीब एक लाख एक हजार मतदान केंद्र बनाये जाएंगे
और इसके साथ ही चुनाव की ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को कोरोना का टीका भी लगाया जायेगा
देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए
आयोग ने चुनाव के दौरान सभी कोरोना गाइड लाइन के पालन का निर्देश दिया है
जिसमें ये कहा गया है की प्रचार के लिए पांच से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे
Election Dates Update
अरोड़ा ने ये भी बताया की बंगाल में आठ चरणों में चुनाव सम्पन्न करवाया जायेगा
जिसमें पहले चरण का मतदान 27 मार्च को व अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा
अरोड़ा ने आगे बताया की होने वाले चुनावों में इन राज्यों की कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
जिसमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में
2.7 पोलिंग बूथों पर 18.68 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। (बंगाल)
इसके साथ ही बैठक के अंत में अरोड़ा ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद भी दिया.