मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर से फायरिंग हुई है। इस घटना में कैफे पर 9-10 गोलियां चलाई गईं थीं, जिससे कांच की खिड़कियां टूट गईं और दीवारों पर गोली के निशान बन गए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह इस साल कैफे पर तीसरी फायरिंग की घटना है। इससे पहले 10 जुलाई और 7 अगस्त को भी कैफे पर हमले हुए थे।
तीसरी बार हुई फायरिंग
कैप्स कैफे पर तीसरी बार हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक हमलावर कार से गोलियां चलाते दिख रहा है। घटना के बाद गैंगस्टर गोल्डी दिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि, हमारा आम लोगों से कोई झगड़ा नहीं है। जो लोग गलत काम करते हैं या फिर बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ कोई बोलता है, तो वे तैयार रहें। गोली कहीं से भी आ सकती है। इस पोस्ट में लॉरेंस विश्नोई के गैंग का नाम भी लिया गया है।
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर पहले भी फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हरजीत सिंह ने ली थी। उसने दावा किया था कि कपिल शर्मा ने अपने शो में निहंग सिखों पर मजाक बनाया था, जिससे सिख समाज के लोगों की भावनाओं पर ठेस पहुंची है।
गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया
दअरसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी सलमान खान को ब्लैकबक शिकार मामले में धमकी दे चुका है और इस गैंग का सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड से भी कथित तौर पर संबंध है। कनाडा सरकार ने हाल ही में इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है।
कपिल शर्मा के लिए सुरक्षा की अपील
सरे पुलिस सर्विस (SPS) और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की मदद से हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कपिल शर्मा की भारत में सुरक्षा की भी समीक्षा की गई है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रंप के बीच रूस समझौते पर नहीं हुई कोई बातचीत’, भारत ने दावे को किया खारिज