November Financial new Rules: नवंबर की पहली तारिख के साथ ही देशभर में कई नियमों में बदलाव किए गए है, जिसकी शुरुआत के साथ ही आज से रोजमर्रा के फाइनेंस और सरकारी प्रक्रियाओं तक कई नियम बदल गए हैं। ये बदलाव सीधे आम लोगों की जेब, खर्च और बैंकिंग सिस्टम पर प्रभाव डालेंगे।
बता दें कि आज से आधार अपडेट, बैंक नॉमिनेशन, जीएसटी स्लैब, पेंशन नियम, कार्ड चार्जिंग और बैंक लॉकर शुल्क में बदलाव शामिल हैं। यहां जानें हर एक नियम के बारे में…
आधारा में बदलाव
आज से आधार अपडेट में भी बदलाव कर दिया गया है। दरअसल, UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट पर लगने वाली 125 रुपए की फीस पूरे 1 साल के लिए फ्री कर दी है। यानी 1 नवंबर 2025 से 31 अक्टूबर 2026 तक बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट बिना पैसे के होगा।
वहीं, वयस्कों के आधार में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर अपडेट कराने पर 75 रुपए देने होंगे और बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट, आइरिस) के लिए 125 रुपए तक चार्ज लगेगा।
बैंक के नियमों में बदलाव
आज से बैंक खाते, लॉकर या सेफ कस्टडी में अधिकतम 4 लोगों को nominee बनाएं जाने की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि इमरजेंसी के समय परिवार आसानी से पैसे निकाल सके।

GST में बदलाव
जीएसटी में पहले वाले 4 स्लैब सिस्टम को कम करते हुए 2 स्लैब सिस्टम लागू किया गया है। 12% और 28% स्लैब खत्म कर दी गई हैं। जबकि महंगे और ‘सिन’ कैटेगरी वाले उत्पादों पर 40% जीएसटी लगेगा। इससे टैक्स सिस्टम कम व आसानी होने की उम्मीद है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बढ़ी डेडलाइन
- सरकारी कर्मचारियों के लिए भी डेडलाइन बढ़ी। लाभार्थी NPS से UPS में स्विच करना चाहते हैं, उनके लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है।
- सेवानिवृत्त सरकारी पेंशनरों को नवंबर के अंत तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
अन्य जरूरी नियमों में बदलाव
- खबरों के मुताबिक, PNB जल्द ही लॉकर के किराया में शुल्क करेगा। नए दरों की घोषणा इस महीने होने की संभावना है।
- SBI कार्ड यूजर्स को थर्ड पार्टी एप (जैसे MobiKwik, CRED) से शिक्षा शुल्क भुगतान पर 1% चार्ज अब से अनिवार्य कर दिया जाएगा। डिजिटल वॉलेट में ₹1,000 से ज्यादा लोड करने पर भी 1% फीस लगेगी।
ये भी पढ़ें: 1 नवंबर से दिल्ली में BS-VI मानक वाले वाहनों की नहीं होंगी एंट्री, इन गाड़ियों पर बैन लागू



