Salman Khurshid


फर्रुखाबाद – पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि सपा-बसपा से अब गठबंधन संभव नहीं है। चुनाव छोटी पार्टियों को साथ लेकर लड़ेंगे। साथ आने पर छोटे दलों का कांग्रेस पार्टी स्वागत करेगी। इसके बाबत कल 11 फरवरी को लखनऊ में बैठक होगी, जिसमें निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव युवा और अनुभव के आधार पर कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।

युवाओं को आगे रखकर वरिष्ठजन अपने अनुभव साझाकर युवाओं को आगे बढ़ाएंगे। यहां पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चुनाव में पार्टी को खुली छूट है, पूरे क्षेत्र में उम्मीदवार खड़े करेंगे।

पार्टी का घोषणापत्र जल्द ही सामने होगा।

राबर्ट वाड्रा के मामले में पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि आखिर यह जांच अब क्यों हो रही है, यह लोग किस-किस की जांच करायेंगे। जांच होने दो, हमारे पास वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि तीन राज्यों में पार्टी को मिली जीत से मनोबल बढ़ा है। हमारी आरएसएस से वैचारिक लड़ाई है।
जितेन्द्र

Previous articleकॉलेज फ्रेंड के साथ इंग्लैंड में सुहाना का धमाल
Next articleTMC विधायक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ दर्ज की एफआईआर