भारत में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। Google Cloud ने भारत के Agentic AI Day 2025 के तहत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है, जिसमें 27 जुलाई को Hack2Skill के सहयोग से सबसे बड़ा AI एजेंट ट्रेनिंग इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में 2,000 से ज्यादा डेवलपर्स और 700 से अधिक AI-प्रथम टीमों ने 30 घंटे की इनोवेशन स्प्रिंट में हिस्सा लिया। कुल 1,941 डेवलपर्स को गिनीज रिकॉर्ड के लिए चुना किया गया, जिन्होंने शहरी डेटा ओवरलोड से लेकर निजी वित्त कोचिंग जैसे छह रियल लाइफ प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स पर समाधान बनाए गए।
Google Claud की AI क्षमता की झलक
इस ऐतिहासिक इवेंट के दौरान, प्रतिभागियों ने Google Cloud के AI इकोसिस्टम का गहराई से उपयोग किया। इसमें जेमिनी 2.5 प्रो, Vertex AI, AI Studio और Firebase Studio जैसे टूल्स का प्रयोग कर कई अभिनव प्रोटोटाइप बनाए गए। आयोजकों का कहना है कि Google Claud का लक्ष्य डेवलपर्स को ऐसे इंटेलिजेंट एजेंट बनाने के लिए सशक्त करना है, जो असल दुनिया की समस्याओं को हल कर सकें।
Google Cloud पर आधारित इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के उदाहरण
- Arealis Agents: शहरी डेटा मैनेजमेंट के लिए रियल-टाइम एनालिटिक्स एवं विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स पर आधारित प्लेटफॉर्म।
- GuruMitra: 22+ भारतीय भाषाओं में मल्टी-ग्रेड क्लासरूम के लिए ऑफलाइन-फर्स्ट AI प्लेटफॉर्म।
- Blue Bird: पब्लिक इवेंट्स में सुरक्षा के लिए CrowdSense, एक प्राइवेसी-फर्स्ट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म।
- Kovai Shines: किसानों के लिए AI Farming Companion, जिसमें फसल का निदान और बाजार की जानकारी मिलती है।
- Raah: Google वॉलेट के साथ इंटीग्रेटेड AI बेस्ड रसीद मैनेजर।
- unicorn.ai: Artha, एक व्यक्तिगत वित्त कोच जो आईटीआर फाइलिंग को ऑटोमेट करता है।
Google Cloud के साथ देश को नया आयाम
Agentic AI Day 2025 न सिर्फ एक ट्रेनिंग सेशन था, बल्कि यह भारत में AI इनोवेशन की दिशा में एक नया आंदोलन था।
57,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन और 1 मिलियन ऑनलाइन इंप्रेशंस के साथ।
यह इवेंट Google Cloud के नेतृत्व में भारत में AI एजेंट की क्रांति लेकर आया।
नोट: इस पूरे इवेंट और इसमें शामिल AI टूल्स, Google Cloud की टेक्नोलॉजी और इकोसिस्टम पर केंद्रित रहे।
यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग इवेंट AI क्षेत्र में भारत एवं Google Claud के बढ़ते बोलबाले का प्रमाण है
यह भी पढ़ें: AI से बदल जाएगा लखनऊ, बनेगा भारत का पहला स्मार्ट AI शहर