गुकेश ने फिर कर दी बड़ी बाज़ी
भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने फिर कमाल कर दिखाया। उन्होंने ग्रैंड चेस टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हरा दिया।
मैच से पहले कार्लसन ने उड़ाया मजाक
कार्लसन ने मैच से पहले गुकेश को कमजोर खिलाड़ी कहा। हालांकि, गुकेश ने इस बात का जवाब बोर्ड पर दिया।
लगातार दूसरी बार कार्लसन को हराया

यह पहली बार नहीं है जब गुकेश ने कार्लसन को हराया। इससे पहले नॉर्वे टूर्नामेंट में भी ऐसा कर चुके हैं।
टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल
गुकेश ने टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच जीते। इसके बाद उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराया।
अगले मैच में अमेरिका के फैबियानो को शिकस्त दी। छठे राउंड में कार्लसन को हराकर 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए।
गैरी कास्पारोव ने की तारीफ

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गैरी कास्पारोव ने गुकेश की तारीफ की। उन्होंने कहा, “कार्लसन के वर्चस्व पर अब सवाल उठने चाहिए।”
अभी बचे हैं दो मुकाबले
यह सीरीज तीन मुकाबलों की है। पहला मुकाबला रैपिड फॉर्मेट में हुआ। बाकी दो ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
अब देखना होगा कि क्या कार्लसन वापसी कर पाएंगे। वहीं, गुकेश अपनी लय बरकरार रख पाएंगे या नहीं।