नई दिल्ली – जीएसटी संग्रह में मार्च माह केंद्र सरकार के लिए काफी बेहतर साबित हुआ। मार्च माह में जीएसटी का संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपए रहा। पूरे साल की चौथी तिमाही में जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पार कर गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हर माह का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपए रखा था। वर्ष 2018-19 के वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह में 11.77 लाख करोड रुपए का कर संग्रह करने में सरकार सफल रही।
वित्त मंत्रालय के अनुसार 2018 19 में जीएसटी राजस्व 981 अरब रुपए का रहा है, जो वर्ष 2017-18 की तुलना में 9.2 फ़ीसदी अधिक है। मार्च माह में जीएसटी संग्रह में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सरकार को 16 फ़ीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।