“Gyanvapi Masjid” ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद में वाराणसी की जिला अदालत के फैसले के बाद, लगातार दक्षिणी तहखाने में पूजा की जा रही है। मुस्लिम पक्ष ने पूजा पर रोक लगाने के लिए ( supreme court )सर्वोच्च अदालत के दरवाजे पर खटखटाया है। इस बीच, इस मामले में वकील विष्णु शंकर जैन ने बड़ा दावा किया है।
वाराणसी की जिला अदालत ने जनवरी महीने के आखिरी दिन यह आदेश जारी किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा कि जा सकती है। अदालत ने इस पूजा का जिम्मा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से नॉमिनेट किए जाने वाले पुजारी को दे दिया था।
फैसले के करीब 8 घंटे बाद, तहखाने में पूजा की गई और अगली सुबह आरती हुई। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में (petition filed) याचिका दायर कर पूजा पर रोक की मांग की। इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत न मिलने पर अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। (supreme court) सर्वोच्च अदालत ज्ञानवापी मसले पर पहले की (Petitions) याचिकाओं के साथ सुनवाई करने की ओर बढ़ रही है।