डायरेक्टर हंसल मेहता, बोले- नेपोटिज्म अकेडमी
प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर की तैयारी जोरों पर जारी हैं। इसबीच एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर
आर्ट्स एंड साइंस ने 819 कलाकारों के साथ बॉलीवुड के ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan)और
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) को भी आमंत्रण भेजा है। कहने को तो ये मौका बॉलीवुड के लिए काफी
बड़ा है, लेकिन इस समारोह को भी अब नेपोटिज्म के चश्मे से देखा जा रहा है।
मामले में एक यूजर ने ट्विटर पर बताया कि बॉलीवुड(Bollywood actors) के कई कलाकारों
को ऑस्कर से न्योता आया है, इस पर मामले में डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर इस बात पर
खुशी जाहिर नहीं की है कि बॉलीवुड दिग्गजों को ऑस्कर से न्योता आया है, बल्कि उन्हें तो
नेपोटिज्म की याद आई है।
डायरेक्टर हंसल मेहता ने रिएक्ट करते हुए कहा- नेपोटिज्म अकेडमी।
हंसल का ये ट्वीट काफी था ये बताने के लिए कि उन्हें आलिया-ऋतिक का वहां जाना कुछ खास
रास नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले ही ये बताया गया था कि हिंदुस्तान से आलिया, ऋतिक निष्ठा
जैन, (Nepotism Academy)अमित मधेशिया, डिजाइनर नीता लूला, कास्टिंग डायरेक्टर
नंदिनी श्रीकांत, विज़ुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजजर विशाल आनंद और संदीप कमल जैसे कलाकारों
को ऑस्कर के लिए न्योता दिया गया है।