“Bulldozer” महाराष्ट्र के नासिक में नासिक-चंदवाड हाईवे के बीच में बनी एक मजार को प्रशासन ने देर रात बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. यह कार्रवाई बीजेपी विधायक नितेश राणे द्वारा मजार को अवैध बताते हुए हाईवे के बीच में बनने पर सवाल उठाने और अल्टीमेटम देने के बाद हुई है.
विधायक राणे ने कुछ दिन पहले ही इस मजार की तस्वीरें जारी करते हुए कहा था कि हाईवे के बीच में बनी मजार अवैध है और इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस मजार पर फूल चढ़ाने के लिए मालेगांव से मौलाना को बुलाया गया था और मजार बनाने के लिए एक अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत भी दी गई थी.
राणे ने इस मामले की शिकायत केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी की थी. इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात मजार को (Bulldozer) बुलडोजर से जमींदोज कर दिया.
विधायक राणे ने इस कार्रवाई पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशासन की त्वरित कार्रवाई का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हाईवे के बीच में बनी मजार अवैध थी और यह यातायात के लिए भी खतरा बन सकती थी.