Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से आज उनकी बहन डॉ. उज़्मा ख़ान की लंबे समय बाद मुलाक़ात हुई। यह मुलाक़ात रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई है। जिसमे इमरान ख़ान अगस्त 2023 से कई मामलों में बंद हैं।
मिलने की दी अनुमति
बता दें कि पिछले एक महीने से इमरान ख़ान से किसी भी परिवार के सदस्य को मिलने की इजाज़त नहीं दी गई थी। वहीं, इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों ने यहाँ तक कहा कि वे जीवित भी हैं या नहीं। जिस वजह से आज मंगलवार को उनके समर्थकों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में बड़े प्रदर्शन किए थे। इसके बाद आज जेल प्रशासन ने उनकी बहन को मिलने की अनुमति दे दी।
मुलाकात के दौरान
दरअसल, इमरान से मिलने के बाद उनकी बहन का कहना है कि, इमरान बल्कुल ठीक है। साथ ही उनकी सेहत भी एक दम ठीक है। उनका यह भी बताया कि, वे अकेले कैद (सॉलिटरी कन्फ़ाइनमेंट) में रखा गया है। जिस वजह से इमरान मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। वह बहुत गुस्से में हैं और कह रहे हैं कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए आर्मी चीफ़ जनरल आसिम मुनीर ज़िम्मेदार हैं।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
मुलाक़ात के दौरान पूरे इलाक़े में कड़ी सुरक्षा रही। बता दें कि, अदियाला रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया था। जिस वजह से आठ किलोमीटर का क्षेत्र बंद रहा, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर ही आने-जाने दिया गया। रावलपिंडी की पूरी पुलिस और कई थानों के SHO ड्यूटी पर तैनात रहे।
खैबर पख्तूनख्वा में सरकार ख़तरे में
बताया जा रहा है कि, इमरान ख़ान को रिहा करने की माँग को लेकर खैबर पख्तूनख्वा में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर लगातार आवाज़ उठा रहे हैं। जिसे चर्चा में है कि केंद्र सरकार वहाँ की चुनी हुई सरकार को बर्खास्त कर राज्यपाल शासन लगा सकती है।
ये भी पढ़ें: अब बिना Sim के नहीं खुलेगा चैट ऐप, WhatsApp, टेलीग्राम, स्नैपचैट के नए नियम 90 दिनों में होंगे लागू



