भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव होना तय है. सलामी बल्लेबाज फखर जमां को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंजरी हो गई थी. इसके  चलते फखर जमां टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उधर भारतीय टीम इस मुकाबले में बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ जाएगी |


India vs Pakistan Playing 11: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना जा रहा है. ग्रुप-ए का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे. 


भारतीय टीम का ऐसा रह सकता है कॉम्बिनेशन! 
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर फैन्स की निगाहें टिकी हैं. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के दौरान ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करेंगे.  भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 1 बैटिंग ऑलराउंडर, 2 स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, 2 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 1 विशेषज्ञ  तेज गेंदबाज और 1 विशेषज्ञ स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है. 

Previous articleमहंत रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग- पैगंबर पर विवादित बयान से मुस्लिम समाज आक्रोशित