भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड डील (Trade Deal) पर मंगलवार को अहम बैठक हुई। यह बैठक 7 घंटे तक चली और इसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें खासकर टैरिफ से जुड़े मामले भी शामिल रहे।
बैठक में अमेरिका टीम भी शामिल
बैठक में अमेरिका की ओर से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिका टीम भारत पहुंचे, जबकि भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी
राजेश अग्रवाल ने वार्ता का संचालन किया। यह एकदिवसीय बैठक थी, जिसमें दोनों देशों ने अगली वार्ता जल्द आयोजित करने का फैसला लिया।
भारत की मांग
बैठक में भारत और अमेरिका के व्यापार तनाव को कम करने पर विशेष काफी जोर दिया गया। पिछले कुछ दिनों समय से टैरिफ जैसे लगातार मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेद थे। भारत ने लगातार टैरिफ कम करने के मांग उठाई, ताकि अपने निर्यात को बढ़ावा मिल सके।
संभावना है कि इस बैठक में भी टैरिफ पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके अलावा, भारत ने अमेरिकी बाजार में छोटे उद्योगों को प्रमोट करने की बात रखी। वाणिज्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि BTA को जल्द पूरा करने के प्रयास तेज किए जाएंगे।
बैठक में अमेरिका की मांग
अमेरिका की मांगें भी बैठक का अहम हिस्सा रहीं। अमेरिकी पक्ष ने भारतीय बाजार में कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए अधिक पहुंच की दावेदारी की। अमेरिका लंबे समय से भारत पर दबाव बना रहा है कि उसके डेयरी और कृषि उत्पादों को भारतीय बाजार में आसानी से बेचा जा सके। दोनों पक्षों ने इन मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाया। हालांकि कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ। अमेरिकी टीम अब वापस लौट जाएगी, लेकिन अगली बैठक जल्द ही की जाएगी।
रिश्तों में आई नरमी
यह बैठक तब हुई जब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की खबरें आ रही थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘करीबी दोस्त’ बताया और उनसे मिलने की इच्छा जताई। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।’ ट्रंप का यह बयान व्यापार तनाव के बीच दोनों देशों के रिश्तों को नरम करने का संकेत माना जा रहा है।
India, US representatives hold positive meeting on trade deal, vow to intensify efforts for BTA
Read @ANI Story | https://t.co/sUtXwcmQmQ#India #BTA #Tradedeal pic.twitter.com/jHi23bEEIn
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2025
भारत और अमेरिका की लंबी बैठक
भारत और अमेरिका के बीच इस लंबी बैठक ने साफ कर दिया है कि दोनों देश व्यापार संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए गंभीर हैं। हालांकि, टैरिफ और बाजार पहुंच जैसे मुद्दों पर अभी भी सहमति बनना आसान नहीं होगा। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली बैठकों में ट्रेड डील पर ठोस प्रगति हो सकती है।
ये भी पढ़ें: भारत ने ट्रंप की मध्यस्थता से किया इनकार, पाकिस्तान के खुलासे से अमेरिका राष्ट्रपति के दावे की खोली पोल