भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ की कड़ी आलोचना की है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने अमेरिका की टैरिफ नीति को “धमकाने” की नीति को बताया है। उन्होंने यह भी कहा, “चुप रहने से धमकाने वालों को और बढ़ावा मिलता है। चीन भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।”
एशिया के विकास का डबल इंजन
जू फेइहोंग ने भारत और चीन को एशिया की आर्थिक वृद्धि का “डबल इंजन” बताया है। उन्होंने कहा दोनों देशों को एकजुट होकर एकतरफा कार्रवाई और संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए। भारत और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाएं मिलकर वैश्विक व्यापार को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।
ट्रंप ने किया डबल टैरिफ से अटैक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25% टैरिफ लगाया था और रूस से तेल व हथियार खरीदने पर अतिरिक्त शुल्क की धमकी दी थी। अब उन्होंने टैरिफ को दोगुना कर 50% कर दिया है। इस कदम की अमेरिका में भी आलोचना हो रही है।
पूर्व अमेरिकी राजनयिक जेफ्री पायट ने चेतावनी दी कि भारत पर टैरिफ लगाना अमेरिका की रणनीति को कमजोर करेगा, क्योंकि चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत के साथ मजबूत साझेदारी जरूरी है।
सकारात्मक कदम
चीन के राजदूत ने भारत के साथ आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की बात कही है। यही नहीं बल्कि उन्होंने भारतीय कंपनियों को चीन में निवेश के लिए आमंत्रित किया और चीनी कंपनियों के लिए भारत में बेहतर माहौल की उम्मीद भी जताई है। यह बयान दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने दिवाली-छठ पर दिया बड़ा तोहफा, 12 हजार चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टिकट पर मिलेगी 20% छूट