अमेरिका के द्वारा ट्रैफ लगाए जाने के बाद भारत ने अब एक कड़ा कदम उठाया है। अमेरिका और भारत के बीच डाक सेवाओं को जल्द ही बंद करने का फैसला लिया है। भारतीय डाक विभाग ने घोषणा भी कर दी है कि 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगे।
बता दें कि भारतीय डाक विभाग का यह कदम अमेरिकी सरकार द्वारा बनाए गए नए अंतरराष्ट्रीय शिपिंग नियम और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हालिया आदेश के बाद लिया जा रहा है।
अमेरिका ने जारी किया नया आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक आदेश जारी किया था, जिसमें अमेरिका ने कहा कि बहार ने आने वाले किसी भी सामान पर ड्यूटी (सीमा शुल्क) लगेगा। बता दें कि पहले 800 अमेरिकी डॉलर तक की कीमत वाले सामान पर ड्यूटी नहीं देना पड़ता है, लेकिन अब अमेरिका ने यह छूट पूरी तरह से बंद कर किया है।
बताया जा रहा है कि यह नया नियम 29 अगस्त से लागू हो जाएगा। यह नियम इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट (IIPA) के तहत लागू हो रहा है। हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम को अमेरिका ने इस नियम से बाहर रखे गए है।

डाक सेवा क्यों हुई प्रभावित
अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने 15 अगस्त को शुरुआती दिशा-निर्देश जारी किए, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन सी पार्टियां मान्यता प्राप्त होंगी और ड्यूटी जमा करने का तरीका क्या होगा। इसी वजह से अमेरिका जाने वाली मेल को संभालने वाली एयरलाइंस ने साफ कर दिया है कि वे 25 अगस्त के बाद डाक कंसाइनमेंट नहीं ले पाएंगी। उनका कहना है कि वे अभी तकनीकी और परिचालन रूप से तैयार नहीं हैं।
डाक सेवा होगी बंद
भारतीय डाक विभाग ने स्प्ष्ट कर दिया है कि 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सिर्फ पत्र/दस्तावेज और 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम पर ही छूट है। बाकी अन्य समानों की डाक सेवाएं फिलहाल बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी एजेंसियों से जब तक पूरी जानकारी और मंजूरी न मिलेगी। डाक सेवाओं को बंद रखा जाएगा।
डाक विभाग ने जानकारी दी है कि जिन भी ग्राहकों ने पहले से अपने कोरियर की बुकिंग कर रखी है और जिनका सामान अब नए नियमों के तहत अमेरिका नहीं भेजा गया, उन्हें डाक शुल्क का रिफंड वापस मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ से भारत बनेगा और भी मजबूत, सेना को मिलेगी नई तकनीकों से लैस नई मिसाइल