भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया आज पांच टेस्ट सीरीज मैच का चौथा मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। आज का मुकाबला भले ही बेनतीजा रहा, लेकिन यह मैच भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक बन गया। आइए जानें आज के मैच का हाल…
आज के टेस्ट सीरीज मैच का हाल
इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 669 रनों का एक बड़ा स्कोर दिया। वही, भारतीय टीम ने जवाब में पहली पारी में 358 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को 311 रनों की बढ़त मिली और भारत पर पारी से हार का खतरा था।
वहीं, मैच की दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई। क्योंकि पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना रन बनाएं ही अउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (90) और शुभमन गिल (103) ने पारी को संभाला और 188 रन बनाएं। गिल और राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) और वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) रन बनाए और दोनों ही खिलाड़ी ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई।
मैच ड्रॉ पर हुआ खत्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज पांचवें दिन का टेस्ट सीरीज मैच खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 425 रन बनाएं और मुकाबला ड्रॉ पर ही खत्म कर दिया गया।
मैच ड्रॉ के साथ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत यदि पांचवां टेस्ट जीत भी जाता है, तो सीरीज बराबरी पर ही खत्म होगी।

ओल्ड ट्रैफर्ड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड
- कुल टेस्ट: 9
- भारत ने जीते: 0
- इंग्लैंड ने जीते: 4
- ड्रॉ: 5
इंग्लैंड टीम का ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल रिकॉर्ड
- कुल टेस्ट: 85
- जीते: 33
- हारे: 15
- ड्रॉ: 36
ये भी पढ़ें: RPSC Recruitment 2025: सब-इंस्पेक्टर समेत इन 1015 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन