Aisa Cup - India vs Hong Kong
हांगकांग ने भारत को दी शानदार टक्कर

India vs Hong Kong – एशिया कप 2018 का मंगलवार को चौथा मुकाबला खेला गया।

जहां भारत के सामने हांगकांग थी। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 285 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए सबसे ज़्यदा रन शिखर धवन ने बनाए। शिखर धवन ने अपने बल्ले से 127 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा भारत के लिए पहला मैच खेल रहें खलील अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं दूसरी तरफ किसी ना शायद ये ना सोचा था की मेज़बान टीम भारत को इतनी कड़ी टक्कर देगी। हांगकांग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को काफी अच्छी टक्कर दी। लेकिन मैच अपने नाम करने से मेहज़ 26 रनों से चूक गई। हांगकांग अपने 50 ओवरों में 259/8 का स्कोर ही बना सकी। हांगकांग के लिए सबसे ज़्यदा रन निज़ाकत खान 92 का योगदान दिया। जबकि किंचित शाह 3 विकेट अपने नाम करने से सफल रहें।

भारत की इस जीत के बाद से ही ट्विटर पर क्रिकेट जगत के लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। कई लोगों ने हांगकांग के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की हैं। चलिए आपको बता देते हैं। क्या प्रतिक्रियाएं आई हैं क्रिकेट जगत के लोगों से।

यहां देखे

 

Previous articleकांग्रेसियों के अपशब्दों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता – सीएम शिवराज
Next articleनवंबर 2018 में इन दो बड़ी फिल्मों के बीच होगी कड़ी टक्कर