Asia Cup 2025: अबु धाबी शुक्रवार को एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला भारत और ओमान के बीच हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने ओमान को 21 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक की। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की। इस मैच के साथ ओमान का सफर एशिया कप में खत्म हो गया। उन्हें अपने सभी तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, अब क्रिकेट फैनस की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के महामुकाबले पर बनी है। बता दें कि भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी और अब उसका अगला मुकाबला 21 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने जा रहा है।
भारत की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दूसरे ओवर में ही शुभमन गिल 5 रन बनाकर आउट हो गए।
- अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की पारी खेलकर संजू सैमसन का साथ दिया। हार्दिक पंड्या भी रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए।
- मध्यक्रम में अक्षर पटेल (26 रन) और शिवम दुबे (5 रन) बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हालांकि संजू सैमसन ने धैर्य के साथ खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम को मजबूती दी।
- सैमसन ने 50 रन बनाए और 18वें ओवर में आउट हुए। वहीं, तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली।
- अंत में भारत ने 20 ओवर में 188 रन बनाए और ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा।
भारत का विकेट पतन
शुभमन गिल (6-1), अभिषेक शर्मा (72-2), हार्दिक पंड्या (73-3), अक्षर पटेल (118-4), शिवम दुबे (130-5), संजू सैमसन (171-6), तिलक वर्मा (176-7), अर्शदीप सिंह (179-8)।
Asia Cup T20 2025. India Won by 21 Run(s) https://t.co/XAsd5MHLmC #INDvOMA #AsiaCup2025
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ओमान की प्लेइंग इलेवन
आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग कांड में पांचवां आरोपी का एनकाउंटर बोला- अब UP नहीं आऊंगा