“Indigo Flight” इंडिगो फ्लाइट टूटी हुई सीट: इंडिगो फ्लाइट अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में फंसती है। कभी यात्रियों की परेशानी के कारण, तो कभी फ्लाइट में खराबी के कारण। अब सोशल मीडिया पर एक इंडिगो फ्लाइट की सीट की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों का कहना है कि इससे अच्छी बैठने की व्यवस्था तो बस में होती है।
इंडिगो फ्लाइट की फोटो वायरल हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर @yavanika_shah नाम की यूजर ने एक फोटो शेयर की और लिखा कि बहुत अच्छा इंडिगो, मुझे आशा है कि हम सुरक्षित लैंडिंग कर जाएंगे। यह फोटो बेंगलुरु से भोपाल के लिए उड़ान संख्या 6E 6465 की है।
फोटो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट की दो सीटें टूटी हुई हैं, बैठने की जगह से कुशन गायब है। ऐसे में कोई भी यात्री कैसे इस पर बैठ कर सफर कर सकता है, यह सवाल उठ रहा है। फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही यह वायरल हो गया है और लोग इंडिगो को ट्रोल कर रहे हैं।