आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज मंगलवार को भारत की शानदार जीत के साथ हुआ। दरअसल, गुवाहाटी में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत 59 रनों से मात दी।
बता दें कि भारतीय महिला खिलाड़ियों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने शानदार तरीके से की।
भारतीय टीम की पारी
मैच का टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए करने का पहले मौका दिया। भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी बड़ी बल्लेबाज खिलाड़ी जल्दी पवेलियन लौट गईं।
भारतीय पारी 124/6 पर संघर्ष करती नजर आई। इस दौरान श्रीलंका की गेंदबाज इनोका राणावीरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर चार विकेट झटके।
वही, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने मैच की जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अमनजोत ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने 53 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 47 ओवर में 269/8 का स्कोर बना दिया।

श्रीलंका टीम की पारी
बता दें कि बारिश व मौसम खराब होने की वजह से श्रीलंका की टीम ने लक्ष्य डीएलएस पद्धति से 271 रन तय किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 43 रन बनाए और निलाक्षिका सिल्वा ने 35 रनों का योगदान दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और लगातार विकेट झटके दे दिए।
Time to set the ball rolling 🙌🙌
Let's go #WomenInBlue #TeamIndia pic.twitter.com/pDFTSySBNc
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
भारत प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा.
ये भी पढ़ें: थर्मल पावर स्टेशन में हुआ बड़ा हादसा, आर्च गिरने से 9 मजदूरों की हुई मौत, कई घायल



