फिल्मकार करण जौहर (karan johar) ने जब से ‘सैटरडे नाइट वाइब्स’ पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया है, तभी से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग तीखी व दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा वीडियो के माध्यम से ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone )और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं पर आरोप लगाया कि वह ‘ड्रग्स के असर’ में थे।इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने लिखा, “वैसे लोग घोर नशे में दिख रहे हैं।”
करण जौहर के वीडियो पर एक और पोस्ट किया गया, “सभी लोग धुत्त हैं।” एक अन्य उपयोगकर्ता ने बॉलीवुड हस्ती पर तंज कसने के अंदाज में लिखा, “विक्की कौशल को देखो-पूरी तरह से टल्ली।”
सिरसा ने ट्विटर के जरिए दीपिका, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद, फिल्मकार जोया अख्तर और अयान मुखर्जी सहित अन्य पर करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है।