पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एक भीषण हादसे में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (International Airlines) (PIA) का विमान एक रिहाइशी इलाके पर गिर गया।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास की घनी आबादी वाली माडल कालोनी में गिरा है। इससे रिहाइशी इलाके में भारी नुकसान हुआ है। अभी तक कम से कम चार मकानों के खाक हो जाने की खबर मिली है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में चालक दल के आठ सदस्य और 99 मुसाफिर सवार थे। अभी अधिकारियों ने इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने बताया कि ए320 एयरबस लाहौर से कराची आ रही थी।
हादसे की जगह से धुएं का भारी गुबार उठते देखा गया है।
राहत और बचाव के काम में पाकिस्तानी सेना नागरिक प्रशासन की मदद कर रही है। सिंध के स्वास्थ्य मंत्री ने कराची के सभी अस्पतालों में आपातकाल का ऐलान कर दिया है।