दिल्ली ने जीता टॉस


बेंगलुरू, 7 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही बेंगलोर ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

दिल्ली भी बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले को खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

बेंगलोर का यह छठा मैच है। उसे अब तक खेले गए सभी मैचो में हार मिली है। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम भी छठा मैच खेल रही है। उसे दो मैचों में जीत और तीन में हार मिली है।

टीम -बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी।

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मोरिस, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल।

Previous articleउत्तर प्रदेश से भाजपा अब जा रही है – मायावती
Next article83′ की टीम को ट्रेनिंग दे रहे अमरनाथ, संधू