बॉलीवुड की जानी-मानीं अभिनेत्रियों ने अभिनेता इरफान खान की आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रचार का बीड़ा उठाया है।
दरअसल, इरफान आजकल बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है, जिसके चलते वह फिल्म का प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा जैसी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां फिल्म के नए गाने ‘कुड़ी नू नचने दे’ पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों के बीच फिल्म का प्रचार करती नजर आ रही हैं। इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है, जो नारीत्व का जश्न मनाता है।
कुड़ी नू नचने दे’ को विशाल डडलानी ने गाया है। यह गाना समानता और किसी के सपने की इज्जत करने की बात करता है।
अंग्रेजी मीडियम’ एक सिंगल पिता की कहानी है, जो अपनी बेटी की पढ़ाई के सपने को पूरा करने के लिए सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं।
जियो स्टूडियो और प्रेम विजान द्वारा प्रस्तुत दिनेश विजान की यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स प्रोड्क्शन्स के तहत बनी है। यह 13 मार्च को रिलीज होगी।