ITI Job in MP
ITI Job in MP more than 80 percent admission in ITI

मध्यप्रदेश के शासकीय आईटीआई (ITI)संस्थानों में अब तक 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश लिया है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 35 हजार 928 बच्चों ने प्रवेश लिया है। इसमें सीटीएस में 34 हजार 151, आईएमसी में 926 तथा डीएसटी में 851 प्रवेश दर्ज किए गए है। पिछले वर्ष प्रवेश 64 प्रतिशत था। प्रदेश में आईटीआई को आठ ज़ोन में बाँटा गया है।


इसके तहत प्रवेश प्रक्रिया में सागर जोन में कुल 3 हजार 644 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 353 बच्चे, बालाघाट में 3 हजार 956 सीट के विरूद्ध 3 हजार 616, जबलपुर में 5 हजार 428 सीटों के विरूद्ध 4 हजार 729, रीवा में 5 हजार 396 के विरूद्ध 4 हजार 665, उज्जैन में 5 हजार 268 के विरूद्ध 4 हजार 457, इंदौर में कुल 6 हजार 864 सीटों के विरूद्ध 5 हजार 11, ग्वालियर में 5 हजार 4 के विरूद्ध 3 हजार 647 तथा भोपाल ज़ोन में कुल 8 हजार 992 सीटों के विरूद्ध 6 हजार 452 बच्चों ने विभिन्न आईटीआई ट्रेड्स में प्रवेश दर्ज किया है।

Previous articleAdar Poonawala-2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : एसआईआई
Next articlePSU workers-पीएसयू कर्मियों के महंगाई भत्ते फ्रीज होने पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना