30 से ज्यादा मंदिरों में लगे पोस्टर
जबलपुर के 30 से ज्यादा मंदिरों में ये पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति के मुताबिक कपड़े पहनने की अपील की गई है। साथ ही, मंदिर में प्रवेश से पहले सिर ढकने को भी कहा गया है।
सनातन की गरिमा बचाने की कोशिश
संगठन का कहना है कि मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं है। यह हमारी संस्कृति का प्रतीक भी है। इसलिए मंदिर में पारंपरिक परिधान पहनना जरूरी है। वहीं, पोस्टरों में इसे कोई “रोक” नहीं बल्कि “सांस्कृतिक जागरूकता अभियान” बताया गया है।
क्यों हो रही है ये पहल ?
महाकाल संघ और बजरंग दल जैसे संगठनों ने ये पोस्टर लगाए हैं। उनका मानना है कि छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में जाना परंपरा के खिलाफ है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि लोग इस अपील को गलत न समझें।
सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
जिला मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि यह कोई नियम नहीं है। यह केवल एक अनुरोध है।