Jammu Kashmir Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर के पास आज अचानक बादल फटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में अभी तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वही, 120 से ज्यादा लोग घायल होने की संभावना जताई जा रही हैं और साथ ही, 220 से अधिक लोगों के लापता हैं।
अचानक फटा बादल
बता दें कि यह दर्दनाक हादसा किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में आज सुबह हुआ। यह क्षेत्र मचैल माता की यात्रा का शुरुआती पड़ाव है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब हिमालय स्थित माता चंडी के मंदिर में माता के दर्शन करने आए श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक से तेज बारिश होने लगी और फिर कुछ देर बाद बादल फट गया और आसपास के नाले उफान पर आ गए, जिसके चलते रास्तों पर भारी मलबा बहकर आने लगा। ऐसे में यात्रियों के साथ- साथ स्थानीय लोगों को भी अपने आप को संभलने का मौका नहीं मिला।
बादल फटने से किश्तवाड़ में तबाही
NDRF, SDRF और सेना की टीमें राहत कार्य में जुट
इस घटना की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो पुलिस, NDRF, SDRF समेत सेना की टीमें राहत कार्य में तेजी के साथ जुट गईं। अब तक करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल जा चुका है। अभी तक 40 लोगों की मौत हो चुकी और 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। खबरों के अनुसार, इस घटना के होने से 220 से अधिक लोगों के लापता हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के दो जवान की भी जान चली गई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज जारी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बचावकर्मी यात्रियों और स्थानीय निवासियों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा रहे हैं। यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: भोपाल में फिर Gas Leak, सांस लेने में दिक्कत मचा हड़कंप