Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र स्थित भारतमाला एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से आ रहा एक टेंपो ट्रैवलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान टेंपो में सवारी भी मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि वाहन में मौजूद सभी लोग जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो बीकानेर जिले के कोलायत मंदिर के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे।
कई शव सीटों के अंदर बुरी तरह फंसे
मिली जानकारी के अनुसार, फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने हादसे की जांच के बाद बताया कि टक्कर इतनी भैयानक हुई कि टेंपो ट्रैवलर सामने से सिकुड़कर लोहे का ढेर बन गया और कई शव सीटों के अंदर फंस गए। उन्हें बाहर निकालने में पुलिस, SDRF और स्थानीय ग्रामीणों को काफी समय लगा और कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के तुरंत बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही फलोदी थाना अधिकारी अमानाराम तुंरत अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हासदे में घायलों को पहले ओसियां अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानें कैसे हुआ हादसा?
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रैवलर की रफ्तार अधिक तेज थी। साथ ही हादसा शाम के समय हुआ, तो इस समय इलाके में दृश्यता कम होने के कारण चालक सड़क किनारे खड़े ट्रक को समय रहते देख नहीं पाया और वाहन सीधा जाकर ट्रक के पिछला हिस्से में घुस गया।
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 2, 2025
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए दिवंगतों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2025
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दर्दनाक घटना पर शोक जताया है और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी है।
ये भी पढ़ें: आज के दिन इन राशि के सितारों की चाल बदलेगी किस्मत? जानें किन लोगों को क्या मिलेगा



