Kagiso Rabada
Kagiso Rabada's head adorned purple cap

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का खिताब तो नहीं जीत पायी लेकिन उसके तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने एक सत्र में सर्वाधिक विकेटों के लिए पर्पल कैप जीत ली।

दिल्ली को मंगलवार को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पर्पल कैप के लिए रबादा और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच मुकाबला था। फाइनल से पहले रबादा के 29 विकेट और बुमराह के 27 विकेट थे।

बुमराह दिल्ली की पारी में चार ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। दिल्ली की पारी समाप्त होते ही रबादा का पर्पल कैप जीतना तय हो गया था। रबादा ने मुंबई की पारी में 32 रन पर एक विकेट लिया और अपने विकेटों की संख्या 30 पहुंचा दी। रबादा ने पर्पल कैप तो जीत ली लेकिन वह चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो का एक सत्र में 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

आईपीएल 13 के पांच शीर्ष गेंदबाज:

कैगिसो रबादा (दिल्ली कैपिटल्स)……….. 30 विकेट

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)…………. 27 विकेट

ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)…………………. 25 विकेट

एनरिच नोर्त्जे (दिल्ली कैपिटल्स)…………. 22 विकेट

युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)…. 21 विकेट

राज,जतिन

वार्ता

Previous articleसांवेर में सिलावट ने 53 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की
Next articleट्वीट मे लिखा बिहार ने विकास के लिए वोट किया : मोदी