Kaimur violence: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में मतगणना के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया है। वहीं सुबह से काउंटिंग सेंटर के बाहर अधिक संख्या में समर्थन जुड़े हुए थे। जिसमे अंतिम राउंड के दौरान वोटों के अंतर को लेकर पेच फंसते ही भीड़ इक्कठी हो गई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।
दरअसल, भीड़ और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हो गई। इसी दौरान पथराव भी हुआ, जिस कारण से तीन सिपाहियों के सिर फट गए हैं। बताया जा रहा है कि, हालत इतने बेकाबू हो गए हैं ,जिस वजह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जिसके बाद कुछ समर्थन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए काउंटिंग सेंटर के मुख्य द्वार तक पहुंच गए। वहीं पुलिस ने समर्थन को खदेड़कर बाहर निकाला है।
हालत हुए बेकाबू
इस अफरा-तफरी में कुछ उपद्रवियों ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की स्कॉर्पियो में आग लगा दी है। गाड़ी में आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की और परिसर के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
शांति बनाए रखने की अपील
बता दें कि प्रशासन ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हालात को पूरी तरह काबू में रखने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में NDA की जीत, पीएम मोदी ने गमछा लहराकर बिहारवासियों का किया अभिवादन



