“Kaithal” हरियाणा के कैथल जिले के पाडला गांव में छात्रों ने कुछ समय के लिए बस न रुकने के चलते जाम लगा दिया। यहां तक कि एक युवक ने सरकारी बस के शीशे को भी तोड़ दिया।
यह घटना सुबह के समय हुई जब छात्र स्कूल जा रहे थे। बस में भीड़ होने की वजह से चालक ने बस स्टैंड से पीछे कुछ दूरी पर बस को रोक दिया था। इसके चलते वहां विद्यार्थियों ने जाम लगा दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक बस के शीशे तोड़ रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि बस हमेशा यहां रुकती है, लेकिन आज नहीं रुकी।
जिस बस के शीशे तोड़े गए, वो बस फतेहाबाद के टोहाना सब डिपो की है। जो फतेहाबाद से टोहाना होकर धनौरी गांव से कैथल जा रही थी।