बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत हर कभी किसी न किसी मुद्दे पर बहस बाजी करती रहती है
चाहे राजनीति पर हो या बॉलीवुड पर। कुछ दिनों से स्वरा भास्कर और
कंगना रनौत के बीच खींचा तानी चलती है कंगना ने जब बॉलीवुड के कुछ
एक्ट्रेसेस को कही बात आइटम सॉन्ग पर तो कुछ स्वरा भास्कर भी आई बीच मे और
याद दिला दिया कंगना को फ़िल्म “रज्जो” का आइटम सॉन्ग। जिंसमे कुछ यूँ जवाब देते कहा कंगना ने।
दरअसल काफी समय पहले कांग्रेस के नेता सुखदेव पांसे ने कंगना को कुछ कहे
तीखी बात जिस पर भड़की कंगना रनौत राणावत जिंसमे उन्हें पलटवार करते हुए कहा
कि – यहां पर कोई भी मूर्ख है, जो नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं।
मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था’।
जिस बयान पर स्वरा भास्कर अपने आप को ना रोकते हुए उन्हें कंगना पर निशाना साधा
उन्हें फ़िल्म “रज्जो” का आइटम सॉन्ग याद दिला कर
कुछ यूं शब्द कहे जिंसमे कंगना ने कह दिया स्वरा भास्कर को बी- ग्रेड।
दरसअल कंगना ने अपने ट्वीट पर फिर से जवाब दिया स्वरा भास्कर को जिंसमे उन्हें कहा
कि – इन B ग्रेड को समझ में नहीं आएगा, लेकिन मैंने संजय भंसाली और फराह खान के
आइटम सॉन्ग के लिए भी मना कर दिया, जिसने रातो रात मेरी वजह से कुछ को ए लिस्टर्स बना दिया,
मैंने बहुत से त्याग किया हक, जो आज मैं हूं, अपने मेहनत पर हूँ
तुम जैसे बी ग्रेड लोगों को पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि
इन निर्देशकों ने अगर तुम्हें ऐसे ऑफर दिए होते तो तुम उनके पीछे पीछे चली जाती’।
जिस वजह से कई यूजर ने कंगना रनौत को दिए कुछ इस तरह के जवाब।
जिसमे कंगना के इस ट्वीट पर फनी वीडियो भी बनाये.
और साथ में यह भी कह डाला की कंगना रनौत विकटिम कार्ड है जिसे हर कभी उसे करती रहती है
हालांकि कंगना रनौत अभी मनाली की वादियों में घूम रही है
लेकिन सबका यही कहना कि काम हो कर भी ट्विटर पे एक्टिव होना नहीं छोड़ा।
कंगना रनौत के जवाब को अब किस तरह स्वरा भास्कर देंगी।
जिसमे कई और भी बातें सामने आएँगी। फिलहाल कंगना की धाकड़ फिल्म जल्द ही आने वाली है