बॉलीवुड के फिल्मनिर्माता करण जौहर जिन्होंने सुपर हिट फिल्में बनाई,
जो आज तक सदाबहार की लिस्ट में है। आपको बता दें करण जौहर,
जो नेपुटिसिम के नाम से सुर्खियों में शामिल थे जिन्होंने किया कई स्टार, निर्देशक कई लोगों को लांच किया है
अब आउटसाइडर को कर रहे लांच. अब स्टार किड्स से कर दिया तौबा और
स्वागत किया आउटसाइडर यंगस्टर्स को। साथ ही आपको यह भी बता देते है
कि इस साल करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की एजेंसी में न्यू टेलेंट को लेकर आ गए है,
धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने 4 यंगस्टर( youngester) को लांच किया हुआ है।
जिनके नाम धैर्य करवा (Dhairya karwa), तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri),
गुरफतेह सिंह पीरजादा (Gurfateh Singh Pirzada )को किया लांच।
आपको बता दें करण जौहर नेपुटिसिम की बात को इतना दिल से लगा लिया कि
अब स्टार किड्स से कर दिया तौबा. यहाँ तक कि उन्होंने नए टैलेंट को लांच करके कर दिया सबको हैरान।
क्योंकि निर्माता करन के लिए 2020 में इतनी उथल पुथल हुई जिस वजह से 2021 में अपनी गलती सुधार कर,
कर दिया स्टार किड्स को बाय बाय उनकी जगह अब आउटसाइडर को देंगे मौका।
हालांकि करण की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजंसी के द्वारा (DCA) चार आउटसाइडर को लांच कर दिया है
इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिये बताई।
जिंसमे तीन लोगों के ही नाम दर्शाए है।
निर्माता करण ने आज तक बॉलीवुड के किड्स स्टार को ही लांच करते थे है
लेकिन यह नेपुटिसिम कहने का आरोप लगने के बाद कर दी खोज आउटसाइडर की।
दरअसल फ़िल्म निर्माता करण जौहर पर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस से लेकर
रिया चक्रवाती के केस तक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में दिखें है
और जिस वजह से लोगों ने नेपुटिसिम का नाम दे डाला था, जिससे वो काफी हताश हो चुके थे
यहाँ तक कि कंगना राणावत से नोंक छोंक भी देखने को मिली।
कंगना के साथ कई लोगों ने कहा था यह नेपुटिसिम को बढ़ावा देते है
ऐसे आउटसाइडर जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नही होता
उनके टेलेंट को कदर नही करता है इस तरह के कई आरोपों से घिरे
करण जौहर ने इन बातों को नजरअंदाज़ करके अपनी ज़िंदगी मे मशरूफ हो गए है।