काशी विश्वनाथ धाम में सावन से पहले नए नियम लागू ,विशेष दर्शन पर पूरी तरह रोक
इस बार श्रावण मास में प्रोटोकॉल दर्शन यानी विशेष मांग पर दर्शन की सुविधा नहीं होगी। प्रशासन ने साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर खास दर्शन के नाम पर पैसे मांगे, तो उसकी तुरंत पुलिस या मंदिर स्टाफ को सूचना दें।
इसके अलावा, किसी दलाल या प्रलोभन में आने से भी मना किया गया है।
बैग और मोबाइल पर पाबंदी

अत्यधिक भीड़ के कारण धाम परिसर में बैग, मोबाइल, पेन और धातु की वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए, श्रद्धालु कोशिश करें कि इन चीजों को अपने साथ न लाएं।
वहीं, इस बार निशुल्क बैगेज काउंटर भी संचालित नहीं होंगे।
श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा
धाम परिसर में आरोग्य चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टर्स की टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा, भीड़ में अगर किसी को कुछ खो जाए, तो उसके लिए 6 खोया-पाया केंद्र भी बनाए गए हैं।
इसी बीच, सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। पुलिस बल के साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे।