फिल्म सैयारा के टाइटल सॉन्ग ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस गाने को किसी नामी कलाकार ने नहीं, बल्कि कश्मीर के फहीम अब्दुल्ला ने गाया है। उनके साथी अर्सलान निजामी ने इसका म्यूजिक दिया है।
खास बात यह है कि इन दोनों का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था।
इंजीनियर से सिंगर बनने तक का सफर
अर्सलान निजामी लेह में सिविल इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे। वहीं फहीम को लोग ‘The Imaginary Poet’ के नाम से जानते थे।
दोनों ने साथ मिलकर कई म्यूजिक प्रोजेक्ट किए, लेकिन बाहर की दुनिया इनसे अनजान थी।
इसलिए, एक दिन अर्सलान ने ठान लिया कि अब उन्हें अपनी आवाज़ दुनिया तक पहुंचानी है।
नौकरी छोड़ मुंबई पहुंचे, जेब में थे सिर्फ 14 दिन के पैसे
अर्सलान ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और फहीम के साथ मुंबई चले आए। वहां उनके पास सिर्फ 14 दिन का बजट था।
इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
13वें दिन उनकी मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची से हुई, और वहीं से ‘सैयारा’ की शुरुआत हुई।
जब मिली बॉलीवुड से कॉल
‘सैयारा’ गाने को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर फहीम कहते हैं, “हमें नहीं लगता था कि हम कभी फिल्म के लिए गाएंगे।
लेकिन जब कॉल आया, तो यकीन ही नहीं हुआ।” इसी बीच, गाना रिलीज हुआ और चार्टबस्टर बन गया।
कश्मीरी टैलेंट को मिला मंच
अब फहीम और अर्सलान को उम्मीद है कि उनका ये कदम कश्मीर के और भी कलाकारों को प्रेरित करेगा।
फहीम कहते हैं, “कश्मीर में अपार टैलेंट है, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलता। हम बस शुरुआत हैं।”