Kidney Health: आज के दौर में दुनियाभर में किडनी से जुड़ी बीमारियां सबसे गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। दरअसल, ब्रिटेन की ग्लासगो यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी के मुताबिक क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ (CKD) दुनिया में मौत का नौवां सबसे बड़ा कारण किडनी की बीमारी को माना गया है।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि भारत साल 2023 में CKD मरीजों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। इसपर विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और अक्सर तब पता चलती है, जब मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच चुका होता है।
साइलेंट पब्लिक हेल्थ क्राइसिस
वही, मिली जानकारी के अनुसार, भारत में CKD एक “साइलेंट पब्लिक हेल्थ क्राइसिस” बन चुका है। ऐसे में इस बीमारी के शुरुआती संकेतों को समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है, क्योंकि जल्दी पहचान और रोकथाम ही सबसे बड़ा हथियार साबित होता है।
किडनी की बीमारी के शुरुआती संकेत
किडनी की बीमारी के शुरुआती लक्षण अक्सर सामान्य लगते हैं, लेकिन यही छोटी-छोटी निशानियां आगे चलकर बड़ी परेशानी बन जाती है। अगर आपको भी डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, मोटापा या किडनी संबंधी फैमिली हिस्ट्री है, तो आपको और ज्यादा सतर्क रहना होगा।
यूरिन में बदलाव
रात में बार-बार पेशाब आना, बहुत कम यूरिन बनना, झागदार यूरिन (प्रोटीन्यूरिया) या यूरिन में खून आना। ये सभी संकेत बताते हैं कि किडनी अपना काम सही से नहीं कर रही।

पैरों व आंखों में सूजन (एडिमा)
देखा जाता है कि लोग थकान या मौसम को सूजन का कारण मानते हैं, लेकिन यह फ्लूइड रिटेंशन का भी संकेत हो सकता है। किडनी जब एक्स्ट्रा पानी बाहर नहीं निकाल पाती, तो शरीर के निचले हिस्सों और आंखों के आसपास सूजन आ जाती है।
लगातार थकान, कमजोरी और ऊर्जा की कमी
किडनी शरीर के टॉक्सिन फ़िल्टर करती है। जब वही टॉक्सिन शरीर में जमा होने लगते हैं, तो व्यक्ति को अजीब सी थकान, कमजोरी और सुस्ती महसूस होने लगती है। अक्सर लोग इसे काम का तनाव समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।
स्किन की समस्या
किडनी खराब होने पर शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट जमा होते हैं, जिससे खुजली, स्किन ड्राईनेस, मतली या उल्टियां होने लगती हैं।
भूख न लगना और पाचन की गड़बड़ी
किडनी की बीमारी पाचन तंत्र को भी प्रभावित करती है। मरीज को भूख न लगना, पेट भारी रहना, कब्ज जैसी समस्या होना शुरू हो जाती है।
ये भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी ने गर्मजोशी से गले लगाकर किया स्वागत, ‘Welcome Putin’ सजा गंगा घाट



