KCC Loan Scheme Update: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए और उनके खेती-किसानी के कर्ज को कम करने के लिए बड़ी राहत की दी है। दरअसल, योगी सरकार ने हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की है। इस योजना के तहत राज्य के हर पात्र और जरूरतमंद किसानों को सिर्फ 4% ब्याज दर पर 5 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के लिए 31 जुलाई तक केसीसी योजना/ KCC Scheme का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
5 लाख रुपए तक मिलेगा लोन
प्रदेश के जरूरतमंद किसानों को केसीसी योजना/ KCC Scheme के तहत 5 लाख रुपए तक लोन की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा किसान 31 जुलाई, 2025 तक ही प्राप्त कर सकते हैं। सरकार से मिलने वाले इस लोन पर ब्याज दर कुछ इस प्रकार से होगी।
5 लाख रुपये तक के लोन पर 4% सालाना ब्याज दिया जाता है। इसमें 2% ब्याज सब्सिडी और 3% समय पर भुगतान बोनस भी किसानों को मिलेगा।
इन चीजों के लिए मिलेगा लोन
राज्य सरकार किसानों को खेती, कटाई के बाद के खर्च, घरेलू जरूरतों, पशुपालन और खेत से जुड़ी हर एक कार्यों के लिए यह लोन उपलब्ध करवा रही है।
ऐसे मिलेगा लोन
किसानों को यह लोन प्रदेश के सरकारी बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगा। इसके लिए प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राज्य के लगभग सभी बैंकों को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि बैंक समय पर किसानों की मदद करें और जरूरतमंद किसानों को बिना किसी परेशानी के लोन की राशि मुहैया कराएं।