Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना में अबतक करीब 20 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते हुआ है, जिसका CCTV फुटेज सामने आने के बाद सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, बाइक सवार शिवा शंकर नशे में था, जिस कारण उसने एक प्राइवेट बस से टक्कर मार दी।
बता दें कि टक्कर लगने के बाद बस में अचानक से आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई, जिससे यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिला।
CCTV में दिखा हादसे से पहले का फुटेज
हादसे से पहले का CCTV वीडियो एक पेट्रोल पंप पर रिकॉर्ड हुआ है। इसमें शिवा शंकर अपनी बाइक को पेट्रोल डिस्पेंसर के पास पार्क करते और डगमगाते हुए वापस जाते दिखा। पुलिस का कहना है कि शिवा शंकर नशे में था। जांच में पता चला कि टक्कर के समय बाइक का फ्यूल कैप खुला था, जिससे पेट्रोल रिसने के कारण आग भड़क गई।

बस में थे 44 यात्री सवार
हादसा कुरनूल के चिन्नाटेकुरु गांव के पास हुआ था। बस में 44 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्रियों और बाइक सवार की जलकर मौत हो गई। बाकी यात्री खिड़कियां तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। यह बस वी. कावेरी ट्रैवल्स की थी और दमण व दीव में पंजीकृत थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद आग बस के अगले हिस्से से शुरू हुई और तेजी से फैल गई।
बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बस कंपनी के दस्तावेज भी जब्त किए और फायर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच करना शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, बोगी जलकर हुई खाक, बाल-बाल बचे यात्री



