Latest Updates – मंगलवार सुबह राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये हादसा जोधपुर के देवलिया गांव में हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी की जान का नुक्सान नहीं हुआ हैं। बताया जा रहा हैं की विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया हैं। गनीमत रहीं की इस बड़े हादसे में भी पायलट पूरी तरह से सुरक्षित रहा।
बताया जा रहा हैं की उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही ये विमान क्रैश कर गया। इस हादसे के बाद मौके पर सेना के जवान मौके पर पहुंचने लगे हैं। विमान क्रैश होने पर किसी की जान वा माल को नुक्सान होने की कोई खबर नहीं हैं। बता दे की जिस जिस जगह ये विमान क्रैश हुआ हैं, वह पूरी तरह से मैदानी इलाका हैं।
इस हादसे के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। हादसा होने के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई। गौरतलब हैं की साफ है कि मैदानी इलाका होने के कारण कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया। उधर, वायुसेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया हैं कि विमान रुटीन मिशन के दौरान क्रैश हुआ। इस हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
.