देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने जून तिमाही में अपने 15.5 लाख करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए हैं।
डिफेंस और टेक सेक्टर में बढ़ा निवेश
एलआईसी ने इस बार डिफेंस सेक्टर पर खास ध्यान दिया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसी सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई है। वहीं, टेक कंपनियों जैसे इंफोसिस और एचसीएल टेक में भी एलआईसी ने निवेश बढ़ाकर 10.88% और 5.31% हिस्सेदारी कर ली है।
कुछ शेयरों से किया किनारा
हालांकि, एलआईसी ने जून तिमाही में कुछ पॉपुलर शेयरों जैसे सुजलॉन एनर्जी, वेदांता और रिलायंस पावर में हिस्सेदारी घटा दी है। इसके अलावा, बैंकिंग सेक्टर में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में हिस्सेदारी कम की गई है।
रिलायंस और आईटीसी बने भरोसेमंद स्टॉक
एलआईसी का सबसे बड़ा निवेश अब भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में है। उसके पास 1.3 लाख करोड़ रुपये के शेयर हैं। इसके बाद आईटीसी और एसबीआई जैसे स्टॉक्स में भी बड़ी हिस्सेदारी है।