Lionel Messi- अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी पर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।
मेसी ने दक्षिण अमेरिका में फुटबॉल कॉन्टीनेंटल गवर्निंग बॉडी पर ब्राजील के लिए कोपा अमेरिका का फाइनल ‘फिक्स’ करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही उन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कोपा अमेरिका कप में ब्राजील ने पेरू को 3-1 से मात देकर अपना नौवां खिताब जीता था।
मेसी ने कोपा अमेरिका 2019 में की जा रही रेफरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मेजबान टीम ब्राजील को जिताने के लिए यह टूर्नामेंट फिक्स किया गया है।
इसे लेकर अब मेसी पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर यही पर मेसी का करियर भी खत्म हो सकता है क्योंकि दो साल बाद वह 34 साल के हो जाएंगे और फिर वापसी करना आसान नहीं होगा।वहीं दक्षिण अमेरिकन फुटबॉल कंफेडरेशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि मेसी की टिप्पणी अस्वीकार्य है और यह कोपा अमेरिका के खिलाफ उनके मन में सम्मान की कमी को दर्शाती है। फुटबॉल में कई बार आप हारते हैं और कई बार जीतते हैं, आपको सम्मान के साथ नतीजे स्वीकार करने चाहिए। ऐसा ही रेफरी के निर्णयों को लेकर भी है। आखिर वह भी इंसान हैं और कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता।