देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच महाराष्ट्र(Maharashtra) से आ रही ख़बरे चौंकाने वाली है।
जहां देशभर में कोरोना केस घट रहे हैं वहीं महाराष्ट्र में ये संख्या तेजी से बढ़ रही है।
ऐसे में पुणे लॉकडाउन (Lockdown in pune) की अफवाह भी उड़ रही है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत पुणे और आसपास के इलाके में भी कोरोना का कहर जारी है।
कोरोना के इन बढ़ते मामलों ने शासन प्रशासन की नींद उड़ाने का भी काम किया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में प्रतिदिन 6000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
शनिवार को भी ये संख्या 6281 रही जो चिंता का विषय है।
बढ़ते मामलों के बीच इंटरनेट पर पुणे लॉक डाउन (Lockdown in pune) की अफवाह भी तेजी से वायरल हो रही है।
कहा जा रहा है कि पुणे जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लॉक डाउन का फैसला लिया है।
हालांकि पुणे प्रशासन और राज्य सरकार के सूत्रों ने इन अफवाहों का पूरी तरह से खंडन किया है।
प्रशासन का कहना है कि पुणे लॉक डाउन की खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं।
फिलहाल हमने लॉकडाउन लगाने का कोई फैसला नहीं लिया है।
सावधानी के तौर पर शादी-विवाह जैसे भीड़भरे कार्यक्रमों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं
साथ ही दुकानों के समय में भी कुछ कटौती की है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुम्बई, पुणे, विदर्भ समेत पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी
सभी अधिकारियों को सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं
साथ ही कुछ शहरो में वीकेंड कर्फ़्यू भी लगाया गया है
जिसमें पांच से ज्यादा लोगों पर प्रतिबंध है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थिति इस समय प्रशासन के हाथ में नहीं है क्योंकि लगातार कुछ दिनों से 6000 के ऊपर केस मिलना इस बात को दर्शाता है कि मामला गम्भीर रूप ले चुका है।