रोजाना दो हजार करोड़ का नुकसान
Mandideep in Lockdown मध्यप्रदेश की भोपाल से लगा हुआ मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र इन दिनों कोरोना वायरस की (CORONA VIRUS )मार से हलाकान है। यहां के 650 छोटे बड़े उद्योग बंद पड़े हुए हैं। विदेशों से कच्चे माल की आवक प्रभावित हो रही है। वहीं निर्यात भी बंद पड़ा हुआ है।मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों का कहना है कि 1992 में जब बाबरी मस्जिद विध्वंस का मामला सामने आया था तब भी इतने बुरे हालत नहीं थे 15 अप्रैल तक सारे देश में लॉक डाउन होने के कारण यहां के उद्योगों की स्थिति बहुत खराब हो गई है।
मंडीदीप इंडस्ट्रीज (mandideep industries )एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र जैन का कहना है
कि यदि यही हाल कुछ दिन और रहा तो आने वाले दिनों में मंडीदीप में संचालित सभी औद्योगिक इकाइयां बंद हो जाएंगे। इससे 2 हजार करोड़ रूपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है।
मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट को छोड़कर शेष सभी फैक्ट्रियां बंद है।
मंडीदीप में ट्रैक्टर मोटर जेनरेटर एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक दवाइयां खाद्य पदार्थ इलेक्ट्रोड स्टील के बर्तन ट्रांसफार्मर गिलास कैप्सूल प्लास्टिक के पैकेजिंग उत्पाद स्पेशल मशीनें फेब्रिकेशन सॉफ्टवेयर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डिटर्जेंट चावल सोया तेल इलेक्ट्रिकल सामान एवं काटन यार्न उत्पादित करने वाले संस्थान हैं। जो कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते बंद पड़े हुए हैं।