Anna azare


नई दिल्ली

लोकपाल कानून लागू होने के करीब पांच साल बाद केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिये विज्ञापन जारी किया है। सरकार ने अन्ना के आंदोलन के बाद यह कदम उठाया है। विज्ञापन बीते महीने के अंतिम दिनों में आठ सदस्यों वाली लोकपाल चयन समिति की बैठक के बाद जारी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो भारत का मौजूदा या पूर्व मुख्य न्यायधीश हो।

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भी इस पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आवेदकों के पास भ्रष्टाचार विरोधी नीति, लोक प्रशासन, सतर्कता, बीमा और बैंकिंग समेत वित्तीय मामलों और विधि एवं प्रबंधन से जुड़े मामलों में कम से कम 25 वर्षों का अनुभव होना चाहिये। 45 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति आवेदन के योग्य नहीं हैं। नियमों के मुताबिक, लोकपाल में एक अध्यक्ष के अलावा आठ सदस्य का प्रावधान है। इनमें से चार न्यायिक सदस्य होने चाहिये।

विज्ञापन में कहा गया है

कि लोकपाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय और महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिये। चयन के बाद अध्यक्ष और सदस्य पांच साल अथवा 70 वर्ष की आयु पूरी करने तक पद पर बने रह सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है।

Previous articleकरीना और रणवीर ने जब रैंप पर बिखेरा जलवा
Next articleकंगना के फिर बिगड़ गए बोल-जिन्हें अनुमान था कि मणिकर्णिका रिलीज होने के बाद