पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों के परिवारों को राज्य सरकार हर संभव मदद देगी।
सीएम ममता बनर्जी ने इन हत्याओं को क्रूरतापूर्ण कृत्य बताते हुए इन हत्याओं पर दुख प्रकट किया।
बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और दुखी हैं। मुर्शिदाबाद के पांच कामगारों ने अपनी जान गंवा दी। कोई भी सांत्वना मृतक के परिवारों के दुख को दूर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले पांच मजदूर मारे गए।