IND vs PAK Match Boycott: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है। पूर्व क्रिकेटर और खेल मंत्री रहे मनोज तिवारी ने भी इस मैच का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होंने आतंकवादी हमलों और शहीदों के बलिदान का हवाला देते हुए कहा कि खेल की तुलना मानव जीवन से नहीं की जा सकती।
बता दें कि यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो पहलगाम हमले के बाद दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी।
मैच जीवन से बड़ा नहीं
मनोज तिवारी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा है, “पुलवामा, पहलगाम, पठानकोट जैसे कई आतंकी हमलों को कोई भारतीय भूल नहीं सकता। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच खेलना ठीक नहीं है। मैं खुद एक क्रिकेटर रहे चुका हूं और खेल मंत्री भी, लेकिन मैं इस मैच और एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं। खेल जीवन से बड़ा नहीं है। जब हम खेल को मानव जीवन से ऊपर रखने लगते हैं, तो यह गलत है।
मैच का किया बहिष्कार
भारत ने अपने भाई, पति अपने बेटे , परिवारों ने अपने प्रियजनों को देश की रक्षा में या आतंकी हमलों में खोया है, वही इस दर्द को समझ सकते हैं। मेरी राय है, यह मैच नहीं होना चाहिए था।” तिवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग इस मुद्दे पर अपनी काफी राय दे रहे हैं।

BCCI ने किया सरकार की नीति का पालन
विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार पर इस मैच को रद्द करने का दबाव बनाया था, लेकिन सरकार ने मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि वे सरकार की नीति का पालन करते हैं। BCCI बोर्ड के अनुसार, भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में भाग लेना जारी रखेगा।
#WATCH | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, former Cricketer and West Bengal Sports Minister Manoj Tiwary says, "…I am boycotting the India vs Pakistan match as well as Asia Cup because I cannot watch this. It needs to be understood that this is just a sport; this is… pic.twitter.com/SmndRCBgDx
— ANI (@ANI) September 14, 2025
मुद्दा बनना और भी गंभीर
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में अब तक 13 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें भारत 9-3 से आगे है। यह मैच न केवल खेल के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण भी सुर्खियों में है। तिवारी का बहिष्कार का ऐलान इस मुद्दे को और गंभीर बना रहा है।
ये भी पढ़ें: पहलगाम के जख्म ताज़ा हैं, फिर भी भारत-पाक मैच क्यों ? शहीदों को भूल गया क्रिकेट?



