फरवरी 2019 के बाद सबसे कम महंगाई
मई 2025 में खुदरा महंगाई दर पिछले कई सालों में सबसे कम रही है। फरवरी 2019 के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
खाने-पीने की चीजों की महंगाई भी घटी

रिपोर्ट के मुताबिक, मई में रूरल इंफ्लेशन 2.59% रहा, जो अप्रैल में 2.92% था। वहीं, अर्बन इंफ्लेशन 3.07% रहा, जो अप्रैल में 3.36% था।
खाने-पीने की चीजों पर भी महंगाई घटी है। ग्रामीण इलाकों में फूड इंफ्लेशन 0.95% और शहरी इलाकों में 0.96% रहा।
राहत की खबर
महंगाई में आई इस गिरावट से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में भी इसी तरह महंगाई काबू में रहेगी।