One Stop Center
One Stop Center

“One Stop Center” घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए इंदौर जिले का पहला वन स्टॉप सेंटर 2016-17 में खोला गया था। इसके बाद दूसरा वन स्टॉप सेंटर फरवरी 2023 में महू तहसील में खोला गया था। लेकिन करीब सालभर बाद भी यह सेंटर पूरी तरह से संचालित नहीं हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण जमीन का आवंटन नहीं होना है।

महू सेंटर किराए के चार कमरों में चल रहा है। काउंसलर, गार्ड, केयर टेकर, आइटी एक्सपर्ट आदि की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। इनकी नियुक्तियां एनजीओ के माध्यम से होनी हैं। जमीन का आवंटन नहीं होने से सेंटर के स्थायी निर्माण में भी देरी हो रही है।

शहरी क्षेत्र में हर महीने औसतन 200 घरेलू हिंसा के मामले दर्ज होते हैं, जबकि महू सेंटर में महीनेभर में औसतन 15 केस ही आ रहे हैं। यह सेंटर पूरी तरह से संचालित हो पाता तो ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को भी मदद मिल पाती।

महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राम निवास बुधोलिया ने बताया कि महू वन स्टॉप सेंटर के लिए जमीन का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्रक्रिया चल रही है। जमीन आवंटन होने के बाद सेंटर की सुविधाओं में सुधार होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

Previous articleमस्ती 4: 2024 में रिलीज होने वाली हास्य फिल्म
Next articleरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बनने वाले हैं माता-पिता