Microsoft server outage
microsoft server outage global impact 500 flights cancelled

Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में अचानक आज 11 बज के करीब आउटेज का असर देखने को मिल रहा है.
जिसकी वजह से दुनियां के बहुत से देशो में खलबली सी
मच गयी है, अमेरिका से लेकर भारत तक जनजीवन पर असर देखने को मिल रहा है.
इसका सबसे बड़ा असर एअर लाइंस पर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गईं हैं. भारत में भी हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है. दुनियाभर में 74 प्रतिशत यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज, ब्रिटेन में रेलवे सेवा और अमेरिका में 911 की सेवा पूरी तरह ठप हो गई है.

Microsoft server outage: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के कारण बैंक, टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।गड़बड़ी का कारण क्या है अभी तक पता नही चल सका है।
लेकिन इस बीच माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि सर्वर में आयी गड़बडिय़ों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

माइक्रोसाफ्ट ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक सर्वर ठीक होने की सूचना नही आ जाती तब तक के लिए माइक्रोसाफ्ट के उपभोक्ता अपना लैपटॉप और कम्प्यूटर ऑन ना करे और जिन लोगो के कम्प्यूटर या लैपटॉप का स्क्रीन नीला हो गया हो,वो ब्लू स्क्रीन डेथ एरर से प्रभावित हो चुके है और उन्हें अपना उपकरण बंद करके माइक्रोसाफ्ट के अगले सुझाव का इंतज़ार करना चाहिए।
उम्मीद की जा रही है कि आज ही इस समस्या पर काबू पा लिया जाएगा। अगर ऐसा नही हो पाता है तो पूरी दुनियां में जनजीवन पर गहरा असर पड़ सकता है।

Previous articleहार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविच का तलाक- कारण और संपत्ति वितरण
Next articleउज्जैन में दुकानदारों के लिए नेमप्लेट लगाने का आदेश, उल्लंघन पर जुर्माना